15 नवंबर को घूमर फेस्टिवल का आयोजन, 20 प्रतिभागियों का पंजीकरण

जयपुर। राजस्थान की समृद्ध लोक संस्कृति और महिला सशक्तिकरण को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नई पहचान दिलाने के उद्देश्य से मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की पहल पर राजधानी जयपुर में आगामी 15 नवम्बर को पहली बार घूमर फेस्टिवल-2025 का आयोजन किया जाएगा। प्रतिभागी 15 सितंबर से आवेदन कर सकेंगे तथा संस्थाओं से अधिकतम बीस प्रतिभागियों के समूह का पंजीयन कराया जा सकेगा। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर गुरुवार को जिला कलक्ट्रेट में आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिला कलक्टर डॉ. जितेंद्र कुमार सोनी ने अधिकारियों को घूमर फेस्टिवल की समयबद्ध और प्रभावी तैयारिया सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।

पर्यटन विभाग की संयुक्त निदेशक डॉ. पुनीता सिंह ने बताया कि घूमर फेस्टिवल न केवल लोक संस्कृति का उत्सव बनेगा, बल्कि महिला शक्ति को भी सशक्त संदेश देगा। पर्यटन विभाग के उपनिदेशक उपेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि फेस्टिवल के मुख्य कार्यक्रम स्थल के रूप में विश्वकर्मा स्टेडियम, पोली ग्राउंड और महिला निकेतन कॉलेज ग्राउंड पर विचार किया जाएगा। पंजीकृत संस्थाओं को 500 रुपए की प्रोत्साहन राशि भी प्रदान की जाएगी। पर्यटन विभाग द्वारा फेस्टिवल का आधिकारिक गीत तैयार कराया जाएगा और 9 से 13 नवम्बर तक विभिन्न कार्यशालाओं का आयोजन होगा।

Share This Article
Exit mobile version