जयपुर। लगातार तेजी पर सवार सोना नई ऊंचाई पर पहुंचा। जयपुर सर्राफा बाजार में शुद्ध सोना 900 रुपए की छलांग लगाकर 1,10,200 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। जेवराती सोना 900 रुपए उछलकर 1,02,800 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। बाजार सूत्रों के अनुसार चांदी पूर्व स्तर पर टिकी रही। जयपुर सर्राफा बाजार में अनुमानित भाव चांदी 1,26,900, शुद्ध सोना 1,10,200, जेवराती सोना 1,02,800, 18 कैरेट 86,000, 14 कैरेट 68,300।

