जयपुर। बिकवाली के दबाव में जयपुर सर्राफा बाजार में दोनों कीमती धातुओं में रिकॉर्ड गिरावट आई। चांदी एक हज़ार रुपए कम होकर 1,49,100 रुपए प्रति किलो रही। शुद्ध सोना 600 रुपए फिसलकर 1,19,900 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। जेवराती सोना 600 रुपए टूटकर 1,11,800 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। हाजिर बाजार में फेस्टिव सीजन की खरीदारी की रौनक बनी हुई है। जयपुर सर्राफा बाजार में अनुमानित भाव : चांदी 1,49,100, शुद्ध सोना 1,19,900, जेवराती सोना 1,11,800, 18 कैरेट 93,500, 14 कैरेट 74,300।