जयपुर। लगातार तेजी पर सवार सोना और चांदी नई ऊंचाई पर पहुंचे। जयपुर सर्राफा बाजार में चांदी 4100 रुपए की छलांग लगाकर 1,28,000 रुपए प्रति किलो रही। शुद्ध सोना 1100 रुपए बढ़कर 1,07,400 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। जेवराती सोना एक हज़ार रुपए तेज होकर एक लाख एक सौ रुपए प्रति दस ग्राम रहा। हाजिर बाजार में खरीदारी की रफ्तार धीमी पड़ी। जयपुर सर्राफा बाजार में सिर्फ मुनाफावसुली हावी है। जयपुर सर्राफा बाजार में अनुमानित भाव : चांदी 1,28,000, शुद्ध सोना 1,07,400, जेवराती सोना 1,00,100, 18 कैरेट 83,800, 14 कैरेट 66,600।


