जयपुर। वायदा बाजार की नरमी के प्रभाव से बुधवार को जयपुर सर्राफा बाजार में चांदी की कीमत ढाई हजार रुपए घटकर 1,50,000 रुपए प्रति किलो हो गई। बाजार के सूत्रों के अनुसार शुद्ध सोना और चांदी अपने पूर्व स्तर पर बने रहे। हाजिर बाजार में खरीदारी की गति सामान्य बनी हुई है। जयपुर सर्राफा बाजार में अनुमानित भाव चांदी 1,50,000, शुद्ध सोना 1,22,600, ज्वेलरी सोना 1,14,600, 18 कैरेट 95,600 और 14 कैरेट 76,100 है।

