नई दिल्ली। यूएई में 9 सितंबर से शुरू होने वाले एशिया कप में अब भारत और पाकिस्तान की टीमें अब मैच खेल सकेंगी। भारत सरकार ने गुरुवार को इसकी अनुमति दे दी है। सरकार ने कहा- बहुपक्षीय टूनार्मेंट में पाकिस्तान से खेलने पर रोक नहीं है लेकिन पूर्व की भांति दोनों देशों के बीच द्विपक्षीय सीरीज नहीं खेली जाएगी। युवा मामले एवं खेल मंत्रालय ने गुरुवार को इसके बारे में दिशा-निर्देश जारी किए हैं। भारतीय टीमें और खिलाड़ी उन अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं जैसे- कॉमनवेल्थ गेम्स, ओलंपिक, क्रिकेट एवं हॉकी वर्ल्ड कप आदि में हिस्सा लेंगे, जिनमें पाकिस्तानी टीमें खेलेंगी। भारत में होने वाले बहुपक्षीय टूर्नामेंट में पाकिस्तान के खिलाड़ी भी भाग ले सकेंगे।
साथ ही नई खेल नीति में भारत सरकार ने यह स्पष्ट किया है कि हम पाकिस्तानी टीम या खिलाड़ियों को बहुपक्षीय आयोजनों के लिए भारत आने से नहीं रोकेंगे, लेकिन यह नहीं बताया कि भारत ऐसे इवेंट्स में हिस्सा लेने के लिए पाकिस्तान जाएगा या नहीं।