राजसमंद की विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने कहा कि जीएसटी बचत उत्सव विकसित भारत की झलक प्रस्तुत कर रहा है। यह उत्सव वास्तव में महँगाई से राहत तथा बचत का उत्सव है। पर्व एवं त्योहारों के अवसर पर खर्चों में कमी और बचत में वृद्धि से खुशियाँ दोगुनी हो गई हैं। उन्होंने कहा…