नवरात्र में जीएसटी में कमी से खरीदारी में तेजी आई

कोटा। नवरात्र की शुरुआत से जीएसटी दरों में कमी ने हाड़ौती के बाजारों को नई गति दी है। त्योहारों के मौसम में कपड़ा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और दैनिक उपयोग की वस्तुओं की बिक्री में जबरदस्त वृद्धि हुई है। त्योहारी सीजन के दौरान कपड़ा, ऑटोमोबाइल, इलेक्ट्रॉनिक्स और दैनिक उपयोग की वस्तुओं की बिक्री में इजाफा हुआ है। ग्राहकों को ऑटोमोबाइल क्षेत्र में 28 से घटकर 18 प्रतिशत जीएसटी का सीधा लाभ मिला है, जबकि आवश्यक वस्तुओं पर जीएसटी 12 से घटाकर 5 प्रतिशत होने से भी ग्राहकों को राहत मिली है।

व्यापार संघ के सचिव अशोक माहेश्वरी ने बताया कि नवरात्र के दौरान लगभग 250 करोड़ का व्यापार हुआ है। धनतेरस, दीपावली और विवाह सीजन तक यह आंकड़ा 2000 करोड़ रुपए तक पहुंचने का अनुमान है। ऑटोमोबाइल सेक्टर में ग्राहकी दोगुनी हो गई है। टाटा मोटर्स के मैनेजर लोकेश जांगिड़ और नीलेश जांगिड़ ने बताया कि नवरात्र शुरू होते ही कार बुकिंग में भारी बढ़ोतरी हुई है। रोजाना 6 से 7 कारों की बिक्री हो रही है। ग्राहकी पहले से दोगुनी हो गई है और डिलीवरी के लिए सात से दस दिन तक इंतजार करना पड़ रहा है।

हर दिन लगभग एक करोड़ रुपए तक की गाड़ियां बाजार से बिक रही हैं। दस में से नौ ग्राहक इस समय कम जीएसटी दरों का लाभ उठा रहे हैं। सीइएसएफ के इंस्पेक्टर रामकृष्ण यादव ने हमारे शो रूम से नई कार ली है। वह जीएसटी से मिली राहत से काफी खुश हैं। ऑटोमोबाइल क्षेत्र में आया बूम कमल ऑटो बजाज के मैनेजर विक्रमसिंह राजावत ने बताया कि ऑटोमोबाइल क्षेत्र में अचानक बूम आया है और दीपावली तक यही रफ्तार बनी रहने की उम्मीद है।

पिछली बार 200 गाड़ियां बिकी थीं, जबकि इस त्योहारी सीजन पर करीब 400 बाइक की बिक्री हुई है। जीएसटी कम होने से ग्राहकों को सीधा फायदा मिला है। दीपावली को लेकर अभी से लोगों ने बुकिंग शुरू कर दी है। ग्राहकों को मिल रहा है जीएसटी का फायदा। नवरात्र के आरंभ के साथ ही जीएसटी कम होने से आम लोगों से लेकर व्यापारियों तक सभी वर्ग को राहत मिली है। हाल ही हुई बैठक में उपस्थित प्रतिनिधियों ने बताया कि जीएसटी में कटौती का फायदा ग्राहकों तक जरूर पहुंचाया जा रहा है।

व्यापारी व मेडिकल प्रतिनिधि वस्तुओं व दवाइयों पर रिप्रिंट लेबल लगाकर ही उन्हें उपलब्ध करवा रहे हैं, साथ ही ग्राहकों को दामों में आई कमी की जानकारी भी दी जा रही है। अभी तक ज्यादा पैसे वसूलने की शिकायत सामने नहीं आई है। समय-समय पर क्रॉस चैक भी किया जा रहा है। ऑटोमोबाइल, लोहा, डेयरी और ग्रॉसरी सेक्टर में ग्राहकों को सस्ती दरों पर सामान मिल रहा है। वहीं केमिस्ट एसोसिएशन की वर्कशॉप में भी यह तय किया गया कि दवाइयों पर घटा हुआ जीएसटी ही वसूला जाएगा।

– सुनीता डागा, डिप्टी कमिश्नर स्टेट जीएसटी, कोटा इनका कहना है कि त्योहारी सीजन में ग्राहकी बढ़ी है। महिला वर्ग अभी से दीपावली और शादी की तैयारियों के लिए कपड़े खरीद रही हैं। हमारे पास हर वर्ग के ग्राहक अपनी पसंद के कपड़े खरीदने आ रहे हैं। महिलाएं लहंगे, साड़ियां और सूट की खरीदारी में व्यस्त हैं, तो पुरुष शेरवानी और कुर्ता-पायजामा पसंद कर रहे हैं। – मदनलाल, कपड़ा व्यापारी हमारे क्षेत्र में पहले से 5 प्रतिशत जीएसटी है। नवरात्र पर खरीदारी अच्छी रही। इस बार रेडीमेड की बजाय कपड़ा लेकर सूट सिलवाना पसंद कर रहे हैं।

इससे व्यापारियों को अच्छा फायदा मिलेगा। जीएसटी कम होने से दैनिक वस्तुओं के दामों में भी कमी आई है। – अमित कंचल, व्यापारी कपड़ा मार्केट ऑटोमोबाइल सेक्टर में भी ग्राहकों को फायदा मिल रहा है। जीएसटी 28 से घटकर 18 फीसदी होने से ऑटोमोबाइल सेक्टर में राहत मिली है। हमारे वर्कशॉप में कई गाड़ियों की मरम्मत कर ग्राहकों को दी जा रही है। साथ ही उन्हें जीएसटी से संबंधित जानकारी भी उपलब्ध कराई जा रही है। – रोहन शर्मा, मैकेनिकल इंजीनियर, कोटा एक्सपर्ट व्यू जीएसटी दरों में कमी से बाजार में रौनक, व्यापारी वर्ग उत्साहित।

नवरात्र की शुरुआत के साथ ही जीएसटी दरों में कमी ने शहर के बाजारों में नई ऊर्जा भर दी है। कपड़ा, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रॉनिक सेक्टर में ग्राहकी में जबरदस्त इजाफा देखने को मिल रहा है। व्यापारी वर्ग का कहना है कि सरकार द्वारा दरों में की गई कमी से ग्राहकों का विश्वास बढ़ा है और वे जमकर खरीदारी कर रहे हैं। ऑटोमोबाइल सेक्टर में जीएसटी 28 से घटाकर 18 फीसदी किए जाने का बड़ा असर पड़ा है। इससे चारपहिया और दुपहिया वाहनों की बिक्री में तेजी आई है। इसी तरह इलेक्ट्रॉनिक व कपड़ा बाजार में भी ग्राहकी बढ़ी है।

व्यापारी ग्राहकों को जीएसटी राहत के साथ अलग-अलग आकर्षक ऑफर भी उपलब्ध करवा रहे हैं। दीपावली तक करीब 2000 हजार करोड़ व्यापार होने का अनुमान है। – अशोक माहेश्वरी, सचिव, व्यापार संघ, कोटा

Share This Article
Exit mobile version