मंडार (Mandar) गुजरात एलसीबी पुलिस ने बनासकांठा जिले के पांथावाडा थाना क्षेत्र के कुचावाड़ा टोल नाके के पास नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से सफेद पावडर के भरे कट्टों के नीचे से अंग्रेजी शराब के 890 कर्टन यानी 23208 बोतलें बरामद की हैं। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर लिया है।