गुजरात में तीन आतंकवादियों की गिरफ्तारी, एटीएस ने योजना को नाकाम किया

By Sabal SIngh Bhati - Editor

अहमदाबाद। अडलाज से एटीएस ने रविवार सुबह तीन दुर्दांत आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है। ये तीनों आईएसआईएस के लिए काम कर रहे थे और उनकी योजना गुजरात में भीषण आतंकी कार्रवाई करने की थी। एटीएस ने समय पर कार्रवाई करके उनके बेजा इरादे को विफल कर दिया है। सूत्रों के अनुसार, एटीएस टीम पिछले कुछ दिनों से इन पर नजर रख रही थी। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि गिरफ्तार किए गए दो आरोपी उत्तर प्रदेश के हैं, जबकि तीसरा आतंकी हैदराबाद का है। तीनों यूपी से गुजरात के अडालज पहुंचे थे।

इनके पास से तीन पिस्तौल, 30 कारतूस और भारी मात्रा में केमिकल बरामद किया गया है। एटीएस को जानकारी मिली है कि ये आतंकी हथियार जमा करने के लिए गुजरात आए थे और देश के विभिन्न स्थानों पर हमले करने की योजना बना रहे थे। तीनों आतंकी दो अलग-अलग मॉड्यूल का हिस्सा हैं और सीमा पार के आतंकियों से संपर्क में थे। एटीएस के अनुसार, आरोपियों की उम्र 20 से 25 साल के बीच है और ये भारत में आतंकी हमलों की साजिश रच रहे थे। इन्हें कुछ खास और संवेदनशील ठिकानों को निशाना बनाने के निर्देश दिए गए थे।

ये आतंकी सोशल मीडिया ऐप्स के माध्यम से एक-दूसरे से जुड़े हुए थे। जांच में यह भी सामने आया है कि इनका संपर्क सीमा पार बैठे आतंकियों से भी था। गुजरात एटीएस और केंद्रीय एजेंसियां अब इनके नेटवर्क, फंडिंग, ट्रेनिंग और विदेशी संपर्कों की कड़ियों को जोड़ने में जुटी हैं। इनसे पूछताछ के बाद और गिरफ्तारियां हो सकती हैं।

Share This Article
Exit mobile version