पौड़ी में गुलदार का आतंक, लोगों पर किया हमला, दो की जान बची

Sabal SIngh Bhati
3 Min Read

पौड़ी, 7 जून ()। पौड़ी जिले में फिर गुलदार का आतंक चरम पर है। मंगलवार को गुलदार ने दो लोगों पर हमला कर दिया। गुलदार के पहले हमले में 10 साल की बच्ची घायल हुई है।तो गुलदार के दूसरे हमले में एक किसान घायल हुआ है। इन दोनों हमलों में अच्छी बात ये रही कि दोनों की जान बच गई।

जिला मुख्यालय पौड़ी में गुलदार का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा है। कभी शहर के पास ही तीन-तीन गुलदार खुलेआम दिखाई दे रहे हैं, तो कभी गुलदार घर में ही घुसकर लोगों पर हमला कर रहे हैं। गढ़वाल वन प्रभाग की पौड़ी रेंज नागदेव के अंतर्गत मंगलवार देर शाम गुलदार ने दो अलग-अलग जगहों पर हमला कर दो लोगों को घायल कर दिया। गनीमत रही कि इन हमलों में उनकी जान बच गई। वहीं वन विभाग द्वारा घायलों का उपचार जिला अस्पताल में किया जा रहा है। साथ ही विभाग द्वारा उन्हें फौरी राहत राशि भी मुहैया कराई गई है।

पौड़ी रेंज के रेंजर ललित मोहन नेगी ने बताया कि पौड़ी शहर के वार्ड नंबर 11 में गडोली के समीप गुलदार ने एक बालिका पर हमला कर उसे घायल कर दिया। बालिका अपने घर के आंगन के पास ही गेट पर कुत्ते को लेकर घूम रही थी। तभी घात लगाए गुलदार ने उस पर झपटा मार दिया। घर के अन्य लोगों के शोर मचाने के बाद गुलदार भाग गया। लेकिन इस हमले में 10 साल की आरुषि पुत्री रवींद्र सिंह के चेहरे पर गहरे जख्म बन गये हैं।

दूसरी तरफ ल्वाली क्षेत्र के ग्राम तमलाग में 40 वर्षीय विक्रम लाल घर के आंगन में बने बेड़े में अपनी बकरियों को बांध रहे थे। तभी गुलदार ने उन पर झपट्टा मार दिया। गुलदार का हमला इतना जोरदार था कि विक्रम लाल इस झटके में एक किनारे गिर गये। जिससे उसकी बायीं आंख पर निशान पड़ गया। इसके बाद गुलदार ने उनके गले और चेहरे पर पंजों से वार किया। लेकिन अन्य लोगों के हो- हल्ला करने पर गुलदार जंगल की तरफ भाग गया। जिससे विक्रम लाल की जान बच गई। सूचना पाकर पहुंची वन विभाग की टीमों ने उन्हें समय रहते जिला अस्पताल पहुंचाया।

इस मामले पर रेंजर ललित मोहन नेगी ने बताया कि दोनों लोगों को फौरी सहायता राशि प्रदान कर दी गई है। साथ ही दोनों जगहों पर गश्ती दल भी तैनात कर दिए गए हैं। जरूरत पड़ी तो वहां पर पिंजरे भी लगाए जाएंगे।

स्मिता/

देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।

Share This Article