रूपवास थाने में हेड कांस्टेबल का शव लटका मिला

भरतपुर जिले के रूपवास पुलिस थाने के क्वार्टर में बने बाथरूम के बाहर हेडकांस्टेबल बदनसिंह जाट का शव लटका मिला। प्रथम दृष्टया मामला फांसी का प्रतीत होता है। परिजनों ने हेडकांस्टेबल के बीमार होने और अवसाद में रहने की बात कही है। इसके बाद परिजनों, एफएसएल टीम और क्यूआरटी टीम की मौजूदगी में दौलतपुर थाना चिकसाना निवासी एचसी बदनसिंह पुत्र हरचंद जाट उम्र 45 साल का शव फंदे से उतारकर एम्बुलेंस में उपजिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया।

Share This Article
Exit mobile version