जयपुर। जिला कलेक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी की अध्यक्षता में शनिवार को कलक्ट्रेट सभागार में जिला स्वास्थ्य समिति की बैठक आयोजित हुई। जिसमें जिले में संचालित विभिन्न स्वास्थ्य कार्यक्रमों और योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की गई। बैठक में सीएमएचओ प्रथम डॉ. रवि शेखावत, द्वितीय डॉ. मनीष मित्तल सहित चिकित्सा विभाग के अधिकारी और संबंधित विभागों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। सोनी ने सक्षम जयपुर अभियान की प्रगति की समीक्षा करते हुए निर्देश दिए कि शिविरों में एनसीडी स्क्रीनिंग स्टोल लगाकर लोगों की स्वास्थ्य जांच की जाए।
उन्होंने आरबीएसके कार्यक्रम के तहत बच्चों की स्क्रीनिंग एवं उपचार करने और ऐंटीलार्वा गतिविधियों को नियमित रूप से संचालित करने पर बल दिया। टीबी मुक्त भारत अभियान के तहत टीबी रोगियों की स्क्रीनिंग की डॉ. कलिका गुप्ता और डॉ. सृष्टि जैन ने विस्तृत जानकारी दी। बैठक में आईएचआईपी पोर्टल पर डेटा एंट्री, संस्थागत प्रसव, टीकाकरण, परिवार कल्याण कार्यक्रम, जेएसवाई, राजश्रीए लाडो, आभा आईडी, मां वाउचर, मुख्यमंत्री आयुष्मान आरोग्य योजना, अनीमिया मुक्त राजस्थान और ई-केवाईसी जैसे विषयों पर भी चर्चा की गई।