राजस्थान में बारिश का सिलसिला जारी, कई जिलों में राहत

जयपुर। राजस्थान में भारी बारिश का दौर सितंबर की शुरुआत में भी जारी है। ऐसे में गर्मी और उमस से आमजन को राहत मिल रही है। वहीं, आज सोमवार को भी राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में सुबह से ही बारिश हो रही है। मौसम विभाग केंद्र जयपुर ने आज सोमवार को 27 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। जोधपुर, अलवर, झुंझुनूं, टोंक, जयपुर के बस्सी और तूंगा ब्लॉक में सोमवार को स्कूलों की छुट्टी घोषित की गई है।

मौसम विभाग ने राज्य में सितंबर के पहले सप्ताह में मानसून के सक्रिय रहने और कई स्थानों पर भारी बारिश होने का अनुमान जताया है। वहीं जयपुर, अजमेर, जोधपुर सहित कई जिलों में रविवार रात से शुरू हुई बारिश सोमवार तड़के तक जारी रही। कहीं-कहीं सुबह 8 बजे तक रिमझिम बारिश होती रही। टोंक में सुबह 6 बजे से रुक-रुककर बारिश हो रही है। जोधपुर में तिंवरी के भट्टड़ मोहल्ले में तेज बारिश के दौरान सोमवार सुबह मकान की दीवार और छत का कुछ हिस्सा गिर गया। इसमें दबकर एक महिला घायल हो गई।

Share This Article
Exit mobile version