हाईकोर्ट की पुरानी बिल्डिंग और जगह की कमी पर संजीव शर्मा की बातें

जयपुर। हाईकोर्ट के एक्टिंग सीजे संजीव प्रकाश शर्मा ने बताया कि हाईकोर्ट की बिल्डिंग काफी पुरानी हो चुकी है और जगह की कमी भी महसूस की जा रही है। इस विषय पर राज्य सरकार के साथ बातचीत जारी है। हाईकोर्ट की आगामी 100 वर्षों की आवश्यकताओं के अनुसार भूमि की तलाश की जा रही है। इस प्रक्रिया में हमें कुछ दिनों में सफलता मिलने की उम्मीद है। एक्टिंग सीजे ने यह जानकारी हाईकोर्ट बार एसोसिएशन द्वारा आयोजित पहले वार्षिक समारोह में दी। उन्होंने कहा कि हाईकोर्ट में जगह और चेंबर्स की कमी है।

इस पर सरकार से चर्चा की गई है और जल्द ही जूनियर एडवोकेट्स के लिए बैठने की व्यवस्था की जाएगी। जिन अधिवक्ताओं के पास चैंबर्स नहीं हैं, उनके लिए एक सामान्य बैठक स्थल बनाया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जैसे परिवार में सभी सदस्य एक साथ रहते हैं, वैसे ही न्यायपालिका भी बार और बेंच के समन्वय से आगे बढ़ती है। यहां सीनियर एडवोकेट्स की संख्या भी कम है और लंबे समय से नई नियुक्तियां नहीं हुई हैं। इस स्थिति में जल्द ही नए सीनियर एडवोकेट्स की नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू की जाएगी।

कार्यक्रम में हाईकोर्ट के अन्य जस्टिस, एएसजी भरत व्यास, एजी राजेन्द्र प्रसाद और हाईकोर्ट बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष प्रहलाद शर्मा भी उपस्थित रहे।

Share This Article
Exit mobile version