राज्य में 7 उप कारागृहों को जिला कारागृह का दर्जा मिला

जयपुर। गृह विभाग ने राज्य में जेल प्रशासन को सुदृढ़ बनाने के लिए बड़ा निर्णय लिया है। विभाग ने 7 उप कारागृहों को जिला कारागृह का दर्जा प्रदान किया है। जिन उप कारागृहों को जिला कारागृह घोषित किया गया है, उनमें चौफिन, बालोतरा, ब्यावर, डीग, डीडवाना, कोटपूतली, फलौदी और सलूंबर शामिल हैं। गृह विभाग द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार यह निर्णय कैदियों की बढ़ती संख्या और कारागृहों में सुविधाओं को विस्तार देने की दृष्टि से लिया गया है।

जिला कारागृह का दर्जा मिलने के बाद इन जेलों में अधीक्षक स्तर के अधिकारी की नियुक्ति होगी और प्रशासनिक व सुरक्षा व्यवस्थाओं को और अधिक मजबूत बनाया जाएगा। सरकार का मानना है कि इस कदम से कैदियों को बेहतर सुविधा मिलेगी, साथ ही बड़े जिलों की जेलों पर दबाव भी कम होगा।

Share This Article
Exit mobile version