पत्नी की आत्महत्या के बाद पति और बेटे ने भी जान दी

उदयपुर। जिले के ऋषभदेव थाना क्षेत्र में एक विवाहिता के आत्महत्या करने के बाद पति ने अपने सात साल के बेटे को फंदे पर लटका कर मार दिया। इसके बाद उसने स्वयं भी फांसी लगा ली। मौके पर पहुंची पुलिस को घर में एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा था कि मेरे परिवार की कोई गलती नहीं है। मैं खुद मर रहा हूं। हेमू की मम्मी मुझसे पहले फंदा लगाकर मर गई थी। कोई भी मेरे मां-बाप को परेशान न करे। ये (पत्नी) मरी, इसलिए हम दोनों भी मरे हैं।

डीएसपी राजीव राहर ने बताया कि मसारों की ओबरी गांव में बुधवार शाम 7 बजे घर में शारदा (27) का शव फर्श पर पड़ा मिला, वहीं उसके पति जगदीश (30) और बेटे हिमांशु उर्फ हेमू (7) फंदे से लटके मिले। जगदीश पेट्रोल पंप पर काम करता था। उसकी पत्नी कुछ समय से निजी क्लीनिक पर काम कर रही थी। घटना के समय जगदीश के माता-पिता कानूवाड़ा करियावर गांव गए हुए थे। दोनों बुधवार शाम को घर लौटे तो दरवाजा अंदर से बंद था। लोगों को बुलाकर गेट तुड़वाया।

अंदर जाने पर जगदीश की मां को बहू और पोते का शव दिखा। दूसरे कमरे में बेटे का शव मिला। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि जगदीश काम से घर लौटा तो पत्नी का शव कमरे में फंदे से लटका मिला। इसके बाद उसने अपने बेटे को फंदे से लटका दिया। बेटे की हत्या के बाद दूसरे कमरे में जाकर खुद भी फंदे से लटककर जान दे दी। जगदीश और शारदा की शादी फरवरी 2017 में हुई थी। कल्याणपुर थाना क्षेत्र के रजोल गांव में रहने वाले शारदा के पीहर पक्ष ने रिपोर्ट दी है।

शारदा के भाई प्रकाश ने रिपोर्ट में बताया कि यह हत्या है या फिर सुसाइड, पुलिस इस मामले की जांच करे। जगदीश के छोटे भाई सुनील कुमार ने भी थाने में रिपोर्ट दी है, जिसमें जांच की मांग की है।

Share This Article
Exit mobile version