जयपुर। पत्नी की पीहर जाने की जिद और पति को दीपावली पर बेटियों के ससुराल से अपने घर आने की फिक्र के बीच पति-पत्नी के बीच छोटे से विवाद ने पहले नोंक-झोंक का रूप लिया और फिर झूमाझटकी हुई। विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच मारपीट हो गई। मारपीट अकसर हो जाती थी, तो घर के जवान बच्चों को भी अहसास नहीं था कि उनके पालनहार उन्हें इस तरह के हालात से रू-ब-रू करवा देंगे। घटना जामडोली थाना इलाके में मंगलवार की शाम की है।
जामडोली के गोविन्द नगर के एक घर में अलवर जिले के कठूमर थाना इलाके के अर्रवा निवासी दाउदयाल शर्मा (51) और उनकी पत्नी बबीता (46) के शव मिले थे। इसके बाद पुलिस ने जांच की और पता लगाया कि दाउदयाल और बबीता में मारपीट हो गई थी। गुस्साई पत्नी ने पति से प्रतिवाद किया तो दाउदयाल ने पत्नी चुन्नी से गला घोंट दिया और खुद आत्मग्लानि में खुदकुशी कर ली।
पत्नी की हत्या के बाद पति के आत्महत्या करने के इस प्रकरण में पुलिस ने बताया कि दोनों के बेटे से की गई पूछताछ में उसने बताया कि पिता बोले रहे थे कि तेरी मम्मी पीहर जाने की जिद कर रही है। तेरी बहनें आएंगी तो क्या सोचेंगी। इसी बात को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया और पिता ने मां की चुन्नी से गला घोंटकर हत्या कर दी थी। जामडोली थाना पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर दोनों शव परिजनों को सौंप दिए हैं। पुलिस ने बेटे की शिकायत पर हत्या का मामला दर्ज किया है।
जामडोली थाना प्रभारी प्रहलाद नारायण ने बताया कि जामडोली के गोविंद नगर स्थित घर में अलवर जिले के कठूमर थाना इलाके के अर्रवा निवासी दाउदयाल शर्मा (51) और उनकी पत्नी बबीता (46) के शव मिले थे। उनके बेटे प्रशांत शर्मा (21) से पता चला कि उसके पिता दाउदयाल ने उसे कॉल किया। पिता ने फोन पर कहा था कि मैं गांव अर्रवा जिला अलवर से आ गया हूं। तेरी मम्मी अपनी मां के पास अम्बाला हरियाणा जाने की जिद कर रही है। इस पर प्रशांत ने पिता को कहा कि मम्मी को पीहर जाने दें।
पुलिस के अनुसार दाउदयाल और बबीता के बेटे ने बताया कि मम्मी-पापा में विश्वास की कमी थी। दोनों एक-दूसरे पर शक करते थे। आए दिन आपस में झगड़ा करते थे। सूत्रों के अनुसार बच्चे भी दोनों के लगातार कलह करने से परेशान थे। वे अकसर झगड़ते रहते थे, इसलिए वे बीच बचाव करते-करते परेशान हो गए थे। उन्हें यह अहसास नहीं था कि इस बार का झगड़ा पहले हत्या और फिर आत्महत्या में बदल जाएगा।

