आईएचएचए ने विदेशी पर्यटकों के लिए जीएसटी हटाने की अपील की

जयपुर। इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए) ने केन्द्रीय पर्यटन मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत को एक ज्ञापन सौंपकर विदेशी पर्यटकों के लिए जीएसटी हटाने की मांग की है। इस कदम से इनबाउंड टूरिज्म को बढ़ावा मिलेगा जिससे भारत को दक्षिण-पूर्व एशिया और इजराइल जैसे गंतव्यों के साथ अधिक प्रभावी ढंग से प्रतिस्पर्धा करने में मदद मिलेगी। इससे अमेरिकी टैरिफ के मौजूदा मुद्दों से उत्पन्न विदेशी मुद्रा घाटे की भरपाई में भी मदद मिलेगी। यह बात आईएचएचए के सेक्रेटरी जनरल कैप्टन गज सिंह अलसीसर ने मंगलवार को अलसीसर हवेली में 12वें आईएचएचए एनुअल कन्वेंशन से पहले आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कही।

इंडियन हेरिटेज होटल्स एसोसिएशन (आईएचएचए) की 24वीं एनुअल जनरल मीटिंग और 12वां एनुअल कन्वेंशन जयपुर स्थित कासल कानोता में 6 से 7 सितंबर को होगा। कार्यक्रम में भारत से लगभग 150 हेरिटेज होटेलियर्स के शामिल होने की उम्मीद है। कासल कानोता के संरक्षक पृथ्वी सिंह कानोता और प्रताप कानोता ने जानकारी दी कि एनुअल कन्वेंशन के पहले दिन 6 सितंबर को उप मुख्यमंत्री एवं पर्यटन मंत्री दिया कुमारी एग्जीबिशन का उद्घाटन करेंगीं। वहीं केंद्रीय पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत एग्जीक्यूटिव कमेटी की बैठक में शिरकत करेंगे।

Share This Article
Exit mobile version