जयपुर-खाटूश्यामजी मार्ग पर अवैध बसों के खिलाफ कार्रवाई

1 Min Read

जयपुर। आरटीओ द्वितीय ने जयपुर-खाटूश्यामजी मार्ग पर अवैध बस संचालन के विरुद्ध विशेष प्रवर्तन अभियान चलाया। परिवहन निरीक्षक राजेश चौधरी ने बताया कि अभियान के दौरान बिना परमिट संचालन, कर चोरी, अधिक सवारी, अनधिकृत बॉडी परिवर्तन तथा बीमा-फिटनेस के अभाव जैसी अनियमितताओं पर 26 बसें जब्त की गई और लगभग 10 लाख रुपए से अधिक कर एवं जुर्माना वसूला गया। यह की व्यवस्था: पहली बार जब्त वाहनों के यात्रियों को तत्काल आरक्षित बसों में स्थानांतरित करने की व्यवस्थित प्रक्रिया अपनाई गई। अभियान में शाहपुरा, कोटपुतली और चौमूं के जिला परिवहन अधिकारियों सहित कई निरीक्षक स्तर के अधिकारी शामिल रहे।

जयपुर-खाटूश्यामजी मार्ग धार्मिक व सामाजिक दृष्टि से महत्वपूर्ण है। राज्य सरकार ने इस मार्ग को उपनगरीय घोषित कर नई और सुरक्षित बसों को परमिट प्रदान किया है। अब वैध परमिटधारी नई बसें संचालन कर सकेंगी।

Share This Article
Exit mobile version