जैसलमेर: मनरेगा के NMMS ऐप में श्रमिकों की जगह हो रहे है आलू तरकारी के फोटो अपलोड।

Kheem Singh Bhati
3 Min Read
जैसलमेर: मनरेगा के NMMS ऐप में श्रमिकों की जगह हो रहे है आलू तरकारी के फोटो अपलोड।

जैसलमेर: एक और जहा सरकार गरीब जनता के लिए मनरेगा जैसी योजना सालो पहले शुरू कर चुकी है और उसमे हो रहे घोटालो से आमजन को निजात दिलाने के उसको ऑनलाइन भी कर चुकी है यहाँ तक की मनरेगा मजदूरो की दैनिक उपस्थिति के लिए भी लाइव फोटो अपलोड करने के नियम बना चुकी है लेकिन बावजूद इसके घोटालेबाज अपने कारनामे करने से बाज नहीं आ रहे और आये दिन पंचायतीराज में हो रहे घोटालो के खुलासे देखे जा रहा है।

कभी कागजी विकास तो कभी मुर्दों को रोजगार देने के कई मामले जैसलमेर में सामने आ चुके है।  इन सब के उलट एक नया मामला सामने आया है जहा मनरेगा में मजदूरो की जगह मेट द्वारा तरकारी की फोटो विभाग की वेब साईट पर अपलोड की गयी है।

जैसलमेर: मनरेगा के NMMS ऐप में श्रमिकों की जगह हो रहे है आलू तरकारी के फोटो अपलोड।
जैसलमेर: मनरेगा के NMMS ऐप में श्रमिकों की जगह हो रहे है आलू तरकारी के फोटो अपलोड।

स्वर्ण नगरी जैसलमेर में तरकारी की मनरेगा में सरकारी हाजरी

जानकारी की अनुसार जिले की पंचायत समिति सांकडा की ग्राम पंचायत चौक की एक मेट ओम कँवर द्वारा खेल मैदान रामपुरा स्कूल के नाम से चल रहे काम में ऑनलाइन उपस्थिति में मनरेगा मजदूरो की जगह तरकारी की अलग अलग फोटो अपलोड की गयी है मेट द्वारा 27 सितम्बर को मस्टरोल नंबर 18286 में तरकारी के फोटो अपलोड किये गये है।

जैसलमेर: मनरेगा के NMMS ऐप में श्रमिकों की जगह हो रहे है आलू तरकारी के फोटो अपलोड।
जैसलमेर: मनरेगा के NMMS ऐप में श्रमिकों की जगह हो रहे है आलू तरकारी के फोटो अपलोड।

ऑनलाइन उपस्थिति की नही होती जांच, बिना जाँच होते है भुगतान

मनरेगा योजना में हो रहे आये दिन घोटालो को देख के नजर आता है की बिना जाँच के ही भुगतान सरकारी राशि की बंदरबांट जिम्मेदारो की मिलीभगत से हो रही है मस्टरोल जारी होने से लेकर भुगतान होने तक होने वाली प्रक्रिया केवल केवल दिखावा मात्र है।

ग्राम पंचायत द्वारा खेल मैदान रामपुरा स्कूल के नाम से काम स्वीकृत करवाया गया है लेकिन इसके विपरित मेट द्वारा उक्त कार्य की फोटो कार्य की जगह से कोसो दूर कभी जोधपुर शहर की अपलोड की गई है तो कभी पोकरण शहर के सब्जी के ठेलो कीफ़ोटो अपलोड की है।

जैसलमेर: मनरेगा के NMMS ऐप में श्रमिकों की जगह हो रहे है आलू तरकारी के फोटो अपलोड।
जैसलमेर: मनरेगा के NMMS ऐप में श्रमिकों की जगह हो रहे है आलू तरकारी के फोटो अपलोड।

जाँच में हो सकते है बड़े खुलासे

जैसलमेर जिले में जिला परिषद् के अधीन कुल सात पंचायत समिति आती है और उन सात पंचायत समिति के अधीन कुल 206 ग्राम पंचायत है, ऐसे में जाँच में की जाये तो अन्य ग्राम पंचायतो में भी ऑनलाइन उपस्थिति में होने वाली गड़बड़ियो सहित अन्य भी कई प्रकार के घोटाले सामने आ सकते है।

देश विदेश की तमाम बड़ी खबरों के लिए निहारिका टाइम्स को फॉलो करें। हमें फेसबुक पर लाइक करें और ट्विटर पर फॉलो करें। ताजा खबरों के लिए हमेशा निहारिका टाइम्स पर जाएं।

Share This Article