INA सोलर ने सावरदा में नई यूनिट का पूजन किया

2 Min Read

जयपुर। देश की शीर्ष 10 सोलर पैनल निर्माण कंपनी INA सोलर ने अपनी तीसरी नई यूनिट इन्सोलेशन ग्रीन एनर्जी प्रा. लि. (A wholly owned subsidiary of Insolation Energy Ltd.), सावरदा, जयपुर – अजमेर एक्सप्रेसवे में मशीनों का विधिवत पूजन किया और सफलतापूर्वक मशीनों का ट्रायल किया। इस अवसर पर कंपनी के चेयरमैन मनीष गुप्ता एवं मैनेजिंग डायरेक्टर विकास जैन ने बताया कि यह अत्याधुनिक सुविधा प्रतिवर्ष 4.5 गीगावाट (GW) पीवी मॉड्यूल का उत्पादन करेगी। राजस्थान की यह पहली कंपनी होगी जो AI और रोबोटिक्स-ड्रिवन सोलर पैनल निर्माण की दिशा में कार्यरत है।

उन्होंने यह भी बताया कि INA Solar की स्थापना वर्ष 2017 में मात्र 80 मेगावाट (MW) पीवी मॉड्यूल निर्माण क्षमता के साथ हुई थी, लेकिन केवल आठ वर्षों में कंपनी ने उल्लेखनीय प्रगति करते हुए 2025 तक 5.5 गीगावाट मॉड्यूल निर्माण क्षमता हासिल कर ली है। भविष्य की योजनाओं को साझा करते हुए उन्होंने कहा कि 2025 से 2028 तक कंपनी 10 गीगावाट पीवी मॉड्यूल, 9 गीगावाट सोलर सेल एवं 54,000 MTA एल्युमिनियम फ्रेम उत्पादन का लक्ष्य लेकर आगे बढ़ रही है।

वर्तमान में कंपनी के 15,000+ संतुष्ट ग्राहक, 800+ चैनल पार्टनर (100+ जिलों में सक्रिय) हैं और कंपनी 100+ MW के IPP प्रोजेक्ट्स का सफलतापूर्वक संचालन कर रही है। INA Solar का मानना है कि यह नई फैक्ट्री भारत के नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर भारत एवं ग्रीन एनर्जी ट्रांजिशन की दिशा में एक ऐतिहासिक उपलब्धि सिद्ध होगी। साथ ही, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा 2030 तक निर्धारित 900 गीगावाट ग्रीन एनर्जी के लक्ष्य को साकार करने में INA Solar एक अहम भूमिका निभा रही है।

Share This Article
Exit mobile version