राजसमंद जिले के पंचायत समिति रेल मंगरा के जीवा खेड़ा ग्राम पंचायत जीतावास में 45 लाख की लागत से निर्मित विपिन विकास कार्यों का उद्घाटन शिलान्यास किया गया। मुख्य अतिथि आदित्य प्रताप सिंह चौहान, प्रधान रेलमगरा ब्लॉक अध्यक्ष शंकर जाट, जीएसएस अध्यक्ष विष्णु जाट, सरपंच प्रतिनिधि पूरण जाट और लोकेश सुखवाल सहित सभी प्रतिनिधियों ने इस अवसर पर भाग लिया।

