जयपुर। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने गुरुवार को उत्तर पश्चिम रेलवे के 65 स्टेशनों पर यात्री सुविधाओं का उद्घाटन किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि आज का भारत तेजी से बदल रहा है और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश नई दिशा में आगे बढ़ रहा है। उन्होंने कहा कि “विश्वभर में लोग प्रधानमंत्री मोदी को गाइडेंस के लिए देखते हैं। हमारा सौभाग्य है कि हमें उनका नेतृत्व मिला है। रेल मंत्री ने बताया कि रेलवे में बड़े बदलाव हो रहे हैं।
पहले जहां 50-60 सालों से ट्रेनों में एक जैसे कंबल दिए जाते थे, वहीं अब यात्रियों को डिजाइनर कवर लगे प्रिंटेड कंबल दिए जाएंगे। उन्होंने कहा कि यह बदलाव रेलवे में स्वच्छता और गुणवत्ता सुधार की दिशा में बड़ा कदम है। “एक दक्षिण कोरिया कंपनी के सीईओ ने जब मुझे ‘राम राम सा’ कहा, तब महसूस हुआ कि भारत की संस्कृति अब वैश्विक हो रही है,” वैष्णव ने कहा।
कार्यक्रम में राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवारी ने कहा कि मोदी सरकार के 12 वर्ष पूरे होने जा रहे हैं और यह वास्तव में ‘मोदी युग’ कहा जा सकता है, जिसमें रेलवे का कायाकल्प हुआ है। जयपुर, खातीपुरा और गांधीनगर स्टेशनों पर हुए विकास कार्यों में रेल मंत्री का अहम योगदान रहा है। वहीं जयपुर सांसद मंजू शर्मा ने कहा कि 2014 के बाद से भारत ने तीव्र विकास किया है। उन्होंने बताया कि जयपुरल स्टेशन पर विकास कार्यों के बावजूद संचालन प्रभावित नहीं हुआ, यह रेलवे की दक्षता का उदाहरण है।