आयकर विभाग ने रेलवे और एनएचआई ठेकेदारों के ठिकानों पर छापे मारे

जयपुर। आयकर विभाग की इन्वेस्टिगेशन विंग ने गुरुवार को रेलवे और एनएचआई के ठेकेदारों के ठिकानों पर देशभर में सुबह से छापेमारी शुरू की। राजस्थान आयकर इन्वेस्टिगेशन शाखा की टीम ने प्रदेश में लगभग 10 स्थानों पर छापेमारी की। आयकर विभाग की टीम जयपुर, उदयपुर, दिल्ली, यूपी, गुड़गांव, मध्यप्रदेश और गुजरात में 40 ठिकानों पर छापेमारी कर रही है। आयकर अधिकारियों ने सुरक्षा बल के साथ सुबह से छापेमारी की कार्रवाई आरंभ की। जयपुर के श्यामनगर में स्थित ग्लोबल बिल्डस्टेट कार्यालय इस ऑपरेशन का मुख्य केंद्र बताया जा रहा है।

टीम ने ग्लोबल बिल्डस्टेट से जुड़े लगभग 10 ठेकेदारों पर भी कार्रवाई शुरू कर दी है। रोड ठेकेदार का सालाना टर्नओवर 8 हजार करोड़ रुपये बताया गया है, और कंपनी शेयर बाजार में भी लिस्टेड है। जीआर इंफ्रा प्रोजेक्ट, राजीव कुमार विजय, विकास गर्ग, पेस इंफ्रा टेक, डिसेंट कॉन्ट्रैक्टर्स के ठिकानों पर पुलिस टीम लगातार सर्च कर रही है।

Share This Article
Exit mobile version