मौसम में बदलाव से बीमारियों के मरीजों की संख्या में वृद्धि

जयपुर। राजधानी जयपुर में बारिश के मौसम के बाद अचानक मौसम में आए बदलाव से वायरल इंफेक्शन, सर्दी-जुकाम-बुखार, गले की खराश और अस्थमा जैसी बीमारियों के मरीजों की संख्या में तेजी से इजाफा हो रहा है। एसएमएस सहित शहर के प्रमुख सरकारी और निजी अस्पतालों में मरीजों की भीड़ बढ़ गई है। एसएमएस की बात करें तो अस्पताल की मेडिसिन ओपीडी में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या में 25 से 30 फीसदी तक बढ़ोतरी हुई है। वहीं बच्चों के अस्पताल जेकेलोन में भी इन दिनों ओपीडी बढ़कर 1500 को पार गई है।

वहीं कांवटियां, गणगौरी, सेटेलाइट सहित निजी अस्पतालों में भी मरीजों की अच्छी खासी भीड़ है। डॉक्टरों के अनुसार यह स्थिति आमतौर पर हर साल मौसम बदलने के समय देखने को मिलती है, लेकिन इस बार संक्रमण अधिक तेज है। अमूमन वायरल इंफेक्शन तीन दिन में ठीक हो जाता है। लेकिन इस बाद पैटर्न बदला हुआ है और ठीक होने में पांच से सात दिन तक का समय लग रहा है।

चिकित्सकों के अनुसार बचाव के लिए ये उपाय अपनाएंगुनगुना पानी पीएंदिन में 3-4 बार हाथ धोएंभीड़भाड़ वाले इलाकों में मास्क पहनेंसंतुलित और पौष्टिक आहार लेंपर्याप्त नींद लें ठंडी चीजों से परहेज करेंइम्यूनिटी बढ़ाने के लिए विटामिन-सी युक्त फल का सेवन करेंकिसी भी लक्षण पर डॉक्टर से तुरंत संपर्क करें। बदलते मौसम में वायरल इंफेक्शन का खतरा ज्यादा है। ऐसे में आमजन को इन दिनों बेहद सतर्क रहने की जरूरत है। -डॉ. श्याम सुदंर, सीनियर फिजिशियन जयपुर।

Share This Article
Exit mobile version