इंदौर के अस्पताल में मरीज को एक्सपायरी दवा चढ़ाने का मामला

इंदौर के सबसे बड़े अस्पताल MY हॉस्पिटल से एक बड़ी लापरवाही की खबर सामने आई है, जहाँ भर्ती मरीजों को एक्सपायरी डेट की बोतल चढ़ाए जाने का खुलासा हुआ है। अस्पताल का एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें मरीज को लगाई जा रही बोतल अगस्त 2025 में ही एक्सपायर हो चुकी है। महिला मरीज के पति ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया, जिसके बाद से खलबली मच गई। हालाँकि, अस्पताल प्रबंधन आरोपों से इंकार कर रहा है। रोशनी सिंह नामक महिला को उसके पति सागर सिंह ने 12 नवम्बर को एम वाय अस्पताल में भर्ती कराया था।

उसे पेट में गंदा पानी जमा होने की शिकायत थी और उसका इलाज जारी था। इसी दौरान जब अस्पताल ने उसे एंटीबायोटिक मेडिसिन की एक बोतल चढ़ाई, तब उसके पति की नजर पड़ गई। सागर ने देखा कि बोतल अगस्त में ही एक्सपायर हो चुकी थी और मरीजों को वही लगाई जा रही थी। उसने वहीं उसका वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होते ही हड़कंप मच गया और मीडिया पहुंच गई।

अस्पताल स्टाफ ने महिला मरीज के पति से कहा कि एक-दो महीने में कोई फर्क नहीं पड़ता, लेकिन जब उसने डॉक्टर से कहा तो डॉक्टर ने इस बात से इंकार कर दिया। अस्पताल अधीक्षक डॉ. अशोक यादव ने कहा कि महिला मेडिसिन डिपार्टमेंट में भर्ती है और उसे डॉक्टर द्वारा लिखा इलाज दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब सिस्टर ने बोतल दी, तब मरीज ने देखा कि उसकी एक्सपायरी डेट अगस्त 2025 है। उन्होंने वह बोतल हटाकर तुरंत ही दूसरी बोतल लगा दी। डॉ.

यादव ने कहा कि एक्सपायरी डेट की दवाएं अस्पताल में उपयोग करना प्रतिबंधित है और इसको लेकर स्टोर में भी पता किया गया है कि किसी तरह की एक्सपायरी दवा स्टोर में तो नहीं है। नगरीय प्रशासन मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि इस तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और कलेक्टर से सख्त कार्रवाई करने को कहा।

Share This Article
Follow:
Jaswant singh Harsani is news editor of a niharika times news platform
Exit mobile version