रणथम्भौर में बाघिन के घायल शावक की निगरानी बढ़ी

सवाईमाधोपुर। जिले के रणथम्भौर बाघ अभयारण्य के जोन-तीन में बाघिन रिद्धि के नर शावक को घायल अवस्था में देखे जाने के बाद वन विभाग ने इनकी निगरानी बढ़ा दी है। वन विभाग सूत्रों ने बताया कि अभयारण्य जोन नंबर-तीन में घूमते पर्यटकों को बाघिन के नर शावक के आगे वाले दाहिने पैर में एक घाव दिखाई दिया। हालांकि घाव करीब 5 दिन पुराना लग रहा था।

वन विभाग ने शावक की हालत खतरे से बाहर बताते हुए कहा कि आगे के पैर में घाव होने के चलते चिंता की बात नहीं है, क्योंकि शावक के इसे जीभ से चाटकर सही करने की संभावना है। बताया जाता है कि बाघिन रिद्धि का अपनी सबसे बड़ी मादा शावक मीरा के साथ संघर्ष भी हुआ था जिसके बाद नर शावक के घायल होने की खबर सामने आयी है।

Share This Article
Exit mobile version