तेज रफ्तार इनोवा पलटने से दो युवकों की हुई मौत

मंडावा में देर रात एक सड़क दुर्घटना में दो युवकों की जान चली गई और पांच अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। यह घटना मंडावा के तेतरा बस स्टैंड के पास हुई। मृतक और घायल झुंझुनूं से एक शादी समारोह में शामिल होकर अपने घर मंडावा लौट रहे थे। इसी दौरान इनोवा अनियंत्रित होकर पलट गई। घटना की सूचना मिलते ही मंडावा पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। मृतकों की पहचान फाजल खत्री, जो वार्ड 11 के निवासी हैं, और वाशिद, जो वार्ड 13 के निवासी हैं, के रूप में हुई है।

घायल व्यक्तियों में साजिद, असरफ, रेहान, हारून और अभिषेक शामिल हैं। एएसआई मुलायम सिंह ने बताया कि गाड़ी में सात युवक सवार थे और सभी बारात से लौट रहे थे।

Share This Article
Exit mobile version