राज्य सरकार ने 34 आईपीएस अधिकारियों के तबादले किए

जयपुर। राज्य सरकार ने गोवर्धन पूजा के दिन बुधवार को 34 आईपीएस अफसरों के तबादले कर दिए। इस तबादला सूची में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) को करीब पौने चार महीने बाद मुखिया मिल गया। एसीबी के डीजी पद की जिम्मेदारी वर्ष 1993 बैच के गोविन्द गुप्ता को सौंपी गई है। यह पद एक जुलाई से खाली चल रहा था। इससे पहले डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा इस पद पर तैनात थे, जो 30 जून को सेवानिवृत हो गए। भजनलाल सरकार ने प्रदेश की कानून एवं व्यवस्था की जिम्मेदारी संजय अग्रवाल को सौंपी है।

प्रदेश में बढ़ रहे गंभीर अपराधों पर नियंत्रण पाने के लिए राज्य सरकार ने डीजी स्पेशल ऑपरेशन्स का नया पद सृजित किया है और इस पद पर आनन्द कुमार श्रीवास्तव को लगाया है। राज्य सरकार ने जयपुर कमिश्नरेट के कमिश्नर पद के लिए वर्ष 1996 बैच के सचिन मित्तल पर भरोसा जताया है। इस पद के लिए कई अफसर लॉबिंग कर रहे थे।

डीजी पद पर पदोन्नति के बाद करीब पौने चार महीनों से पदस्थापन के इंतजार में बैठे वर्ष 1994 बैच के अनिल पालीवाल और आनंद श्रीवास्तव, अशोक कुमार राठौड़ और मालिनी अग्रवाल को भी पद स्थापित कर दिया गया। इनमें पालीवाल को प्रशिक्षण एवं यातायात, श्रीवास्तव को स्पेशल आॅपरेशन्स, राठौड़ को जेल और मालिनी को होम गार्ड की जिम्मेदारी सौंपी गई है। पांच आईपीएस को अतिरिक्त कार्यभार सबसे चर्चित वर्ष 1995 बैच के आईपीएस दिनेश एम.एन. को एडीजी उग्रवाद विरोधी दस्ता, एजीटीएफ एंड एएनटीएफ के पद पर लगाया है। विशाल बंसल को एडीजी एसओजी के पद पर लगाया गया है।

वर्ष 2001 बैच के एच.जी. राघवेन्द्र सुहासा को जयपुर रेंज के आईजी की जिम्मेदारी दी गई है। इस पद पर कार्यरत राहुल प्रकाश को सृजित किए गए नए पद विशेष आयुक्त आॅपरेशन्स पुलिस आयुक्तालय जयपुर के पर लगाया गया है। इस तबादला सूची में पांच आईपीएस अफसरों को अतिरिक्त कार्यभार भी सौंपा गया है। एसीबी को मजबूत करने की कवायद राज्य सरकार ने एसीबी को और मजबूत करने की दिशा में कदम उठाया है। इसी के मद्देनजर गोविन्द गुप्ता की टीम में वर्ष 2007 बैच के सत्येन्द्र कुमार को आईजी और डॉ.

रामेश्वर सिंह को डीआईजी प्रथम पद पर लगाया गया है। एडीजी पद पर स्मिता श्रीवास्तव पहले से ही तैनात है। इस तबादला सूची में उन तीन अफसरों को भी पदस्थापित किया गया है, जो एपीओ चल रहे थे। इनमें वर्ष 2007 बैच के सत्येन्द्र कुमार, वर्ष 2020 बैच के अमित जैन और वर्ष 2022 बैच की अनुष्ठा कालिया शामिल है। राज्य सरकार ने काफी चिन्तन-मंथन के बाद पुलिस अफसरों का पदस्थापन किया है। इसमें उनकी योग्यता और कार्य क्षमता के अनुसार पोस्टिंग दी गई है।

वर्ष 1992 बैच के संजय अग्रवाल को डीजी कानून-व्यवस्था, वर्ष 1993 बैच के गोविन्द गुप्ता को डीजी एसीबी, वर्ष 1994 बैच के आनंद श्रीवास्तव को डीजी स्पेशल आॅपरेशन्स, अशोक कुमार राठौड़ को डीजी जेल और मालिनी अग्रवाल को डीजी होम गार्ड के पद पर लगाया है।

Share This Article
Exit mobile version