दिल्ली पुलिस ने आईएसआई से जुड़े हथियार तस्करी गिरोह का किया पर्दाफाश

By Sabal SIngh Bhati - Editor

नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी इंटर-सर्विसेज इंटेलिजेंस (आईएसआई) से जुड़े एक बड़े अंतरराष्ट्रीय हथियार तस्करी मॉड्यूल का खुलासा किया है। यह गिरोह दिल्ली और एनसीआर के आपराधिक गिरोहों के लिए सीमा पार से ड्रोन की मदद से उच्चस्तरीय तुर्की और चीनी हथियारों की तस्करी कर रहा था। इस गिरोह के 4 प्रमुख गुर्गे एक महत्वपूर्ण अभियान में गिरफ्तार किए गए और कारतूसों के साथ 10 अत्याधुनिक अर्ध-स्वचालित पिस्तौलों का जखीरा जब्त कर लिया गया।

बरामद हथियारों में तुर्की का पीएक्स-5.7 मॉडल और चीन का पीएक्स-3 मॉडल शामिल हैं, जिनका इस्तेमाल आमतौर पर विशेष बल करते हैं। पुलिस की एक टीम ने जाल बिछाकर एक गाड़ी को रोका और पंजाब के दो लोगों, मंदीप सिंह और दलविंदर कुमार को गिरफ्तार कर लिया। ये हथियार कार के स्पीकर बॉक्स के अंदर छिपाकर रखे हुए पाए गए। इसके बाद हुई जांच में उत्तर प्रदेश के दो और बिचौलियों, रोहन तोमर और अजय मोनू, को गिरफ्तार किया गया। जांच से पता चला कि गिरफ्तार आरोपी विदेशी संचालकों के निर्देशों पर काम कर रहे थे।

इस आरोपियों में जसप्रीत जस भी शामिल था, जो कुख्यात गैंगस्टर सोनू खत्री का करीबी सहयोगी है, जो वर्तमान में अमेरिका में रहता है। पुलिस ने इस बात की पुष्टि की है कि इस नेटवर्क को पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई का समर्थन प्राप्त है।

Share This Article
Exit mobile version