जयपुर एयरपोर्ट पर हाईजैक मॉक ड्रिल सफलतापूर्वक संपन्न

जयपुर। एयरपोर्ट पर सोमवार देर रात अचानक हड़कंप मच गया जब रात 2:15 बजे विमान हाईजैक की सूचना पर एंटी हाईजैकिंग मॉक ड्रिल की गई। इस अभ्यास को एनएसजी कमांडोज ने अंजाम दिया, जिसमें राजस्थान पुलिस और सीआईएसएफ भी सक्रिय रूप से शामिल रही। ड्रिल के परिदृश्य के अनुसार आतंकियों ने एक विमान को हाईजैक कर जयपुर लाया था। सुरक्षाबलों ने योजना बनाकर विमान को आतंकियों के कब्जे से मुक्त कराया। पूरा ऑपरेशन टर्मिनल-2 के व्हीकल गेट और एप्रन एरिया में संचालित किया गया। सुरक्षा बलों ने त्वरित कार्रवाई दिखाते हुए मात्र डेढ़ घंटे में अभियान को सफलतापूर्वक पूरा किया।

इस दौरान एयरपोर्ट सुरक्षा से जुड़े तमाम प्रोटोकॉल की जांच और समीक्षा की गई, ताकि किसी वास्तविक स्थिति में तुरंत और प्रभावी प्रतिक्रिया दी जा सके। इस मॉक ड्रिल का मुख्य उद्देश्य सुरक्षा बलों की तैयारियों और समन्वय का आकलन करना था। सफल ऑपरेशन ने साबित किया कि किसी भी आपात स्थिति में जयपुर एयरपोर्ट की सुरक्षा टीम और राष्ट्रीय बल पूरी तरह मुस्तैद हैं।

Share This Article
Exit mobile version