जयपुर। राजस्थान के जयपुर-अजमेर हाईवे पर दूदू क्षेत्र के मौजमाबाद के पास देर रात हुए हादसे ने कोहराम मचा दिया। अब उसी जगह केमिकल टैंकर से वापस गैस रिसाव शुरू हो गया है। प्रशासन ने 1-2 किलोमीटर के इलाके को खाली कराने के निर्देश दिए हैं। मौके पर लोगों की भारी भीड़ मौजूद है, जिन्हें हटाया जा रहा है। एलपीजी गैस सिलेंडरों से भरा एक ट्रक हाईवे पर खड़ा था और पीछे से तेज रफ्तार केमिकल टैंकर ने उसमें ज़ोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि एलपीजी ट्रक पलट गया और उसमें आग लग गई।
इसके बाद ट्रक में भरे सिलेंडर एक के बाद एक फटने लगे, करीब 200 से अधिक सिलेंडर फट गए। धमाकों की आवाजें कई किलोमीटर दूर तक सुनी गईं: प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सिलेंडरों में हुए धमाकों की आवाजें कई किलोमीटर दूर तक सुनी गईं और कई सिलेंडर 200 मीटर दूर तक उछलकर गिरे। हादसे की भयावहता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि सिलेंडरों के धमाकों से आसपास की कई गाड़ियां भी आग की चपेट में आ गईं और पूरी तरह कबाड़ में तब्दील हो गईं।
एक व्यक्ति की मौत: हादसे में ट्रक के ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं जिनकी तलाश पुलिस द्वारा की जा रही है। अब तक केवल एक व्यक्ति की मौत की पुष्टि हुई है। शव की पहचान डीएनए जांच के बाद ही हो सकेगी। शव को एसएमएस अस्पताल के मुर्दाघर में रखवाया गया है। राहत कार्य के दौरान चोरी: हादसे के बाद मौके पर भारी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई।
तीन क्रेनों की मदद से जली हुई गाड़ियों को हटाने का प्रयास किया गया, लेकिन इस दौरान कुछ लोग मौके से सिलेंडर और कंटेनर का लोहा चोरी कर ले गए। जले हुए टैंकर पूरी तरह कबाड़ में तब्दील हो चुके हैं। एफएसएल टीम ने जुटाए साक्ष्य: एफएसएल (फॉरेंसिक साइंस लैब) की टीम ने रात में ही मौके पर पहुंचकर साक्ष्य जुटाना शुरू कर दिया था और सुबह भी कुछ महत्वपूर्ण साक्ष्य एकत्रित किए गए। एफएसएल निदेशक डॉ. अजय शर्मा के अनुसार, हादसे की विस्तृत जांच की जा रही है।
स्थानीय लोगों का आरोप – हादसों के लिए RTO जिम्मेदार: स्थानीय लोगों ने हादसे के लिए आरटीओ की लापरवाही को जिम्मेदार ठहराया है। उनका कहना है कि इस क्षेत्र में नियमों का उल्लंघन करते हुए ओवरलोड और खराब वाहनों की आवाजाही आम बात है, जिससे इस तरह के हादसे होते रहते हैं। स्थिति अब सामान्य, लेकिन दहशत बरकरार: फिलहाल मौके की स्थिति सामान्य बताई जा रही है, लेकिन लोग अब भी दहशत में हैं। हादसे के बाद आसपास के क्षेत्र में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो।

