दीपावली पर यातायात व्यवस्था को लेकर दिया कुमारी से व्यापार महासंघ की मुलाकात

जयपुर। जयपुर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल और महामंत्री सुरेश सैनी ने गुरुवार को उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी से सचिवालय में शिष्टाचार भेंट की। इस दौरान महासंघ पदाधिकारियों ने उपमुख्यमंत्री को दीपावली की शुभकामनाएँ दीं और शहर की यातायात व्यवस्था सहित व्यापार एवं पर्यटन से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर सार्थक चर्चा की। उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने दीपावली पर्व के दौरान सुगम यातायात व्यवस्था बनाए रखने के लिए जयपुर व्यापार महासंघ के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने विशेष रूप से ई-रिक्शा को बंद रखने और निशुल्क ई-रिक्शा सेवा शुरू करने की पहल के लिए महासंघ को धन्यवाद दिया।

इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री ने कहा, “जयपुर शहर में यातायात व्यवस्था, व्यापारिक गतिविधियों और पर्यटन को बेहतर बनाने के लिए जल्द ही सभी संबंधित विभागों की एक बैठक बुलाई जाएगी, जिसमें महासंघ के सुझावों पर विस्तार से चर्चा होगी और ठोस कार्ययोजना बनाई जाएगी। महासंघ ने उपमुख्यमंत्री का आभार व्यक्त करते हुए इस पहल का स्वागत किया और आश्वासन दिया कि जयपुर के व्यापार, पर्यटन और जनसुविधा के हित में हर संभव सहयोग जारी रहेगा।

Share This Article
Exit mobile version