जयपुर। अशोक नगर थाना क्षेत्र में स्थित कैफे एण्ड रेस्टोरेन्ट में अवैध हुक्का बार चलाने वाले संचालक आशीष यादव (25) निवासी गोपालपुरा अजीतगढ़ सवाई माधोपुर हाल अशोक मार्ग सी स्कीम को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस उपायुक्त दक्षिण राजर्षिराज ने बताया कि मुखबिर की सूचना पर अशोका मार्ग स्थित ब्लूस जयपुर कैफे एण्ड रेस्टोरेन्ट की जांच की गई, जहां मैनेजर आशीष यादव अवैध रूप से 9 लोगों को हुक्का पीते हुए पाया गया। इस पर टीम ने कार्रवाई करते हुए 9 व्यक्तियों का चालान किया और 1800 रुपए का जुर्माना लगाकर संचालक को गिरफ्तार कर लिया।

