जयपुर। केन्द्रीय शहरी विकास मंत्रालय द्वारा देशभर के स्वच्छ शहरों की रैकिंग के लिए चलाए जा रहे स्वच्छ सर्वेक्षण की तैयारियों के तहत नगर निगम जयपुर ग्रेटर ने एक अनोखी पहल शुरू की है। इसके अंतर्गत निगम ने सात स्थानों पर आठ सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जिससे खुले में कचरा डालने वालों की निगरानी की जाएगी और उनसे जुर्माना वसूल किया जाएगा। निगम ग्रेटर के आयुक्त डॉ. गौरव सैनी ने बताया कि शहर को साफ एवं स्वच्छ बनाने के लिए अब सीसीटीवी कैमरों से नजर रखी जाएगी। उन्होंने बताया कि इस पहल की शुरुआत झोटवाड़ा जोन के वार्ड नं.
58 से की गई थी, और इसकी सफलता के बाद जोन स्तर पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से निगरानी की जाएगी। इसके साथ ही हूटर के माध्यम से चेतावनी भी दी जा रही है। अभियान के लिए उन स्थानों की पहचान की गई है जहां पूर्व में नियमित रूप से कचरा डाला जाता था। इन स्थानों को सुधारने के लिए सीसीटीवी कैमरे और हूटर सिस्टम स्थापित किए गए हैं, जिनकी 24 घंटे निगरानी निगम ग्रेटर की टीम द्वारा की जा रही है। डॉ.
सैनी ने बताया कि वर्तमान में कुल 07 जीवीपी पॉइंट्स पर कैमरे लगाए गए हैं, जिनमें झोटवाड़ा जोन वार्ड 58, सारथी मार्ग पर 2 कैमरे, मानसरोवर जोन वार्ड 82 विजय पथ पर 1 कैमरा, मुरलीपुरा जोन वार्ड 18 अरोमा होटल के पीछे 1 कैमरा, विद्याधर नगर जोन वार्ड 35 चौम पुलिया पर 1 कैमरा, जगतपुरा जोन वार्ड 113 झालाना रोड पर 1 कैमरा, और मालवीय नगर जोन वार्ड 134 अन्नपूर्णा रसोई पर 1 कैमरा शामिल हैं। चेतावनी के बावजूद कचरा डालने वाले दोषियों से 200 से 500 रुपए तक जुर्माना वसूला जाएगा।

