जयपुर। स्वच्छता सर्वेक्षण 2025 की तैयारियों के तहत नगर निगम जयपुर ग्रेटर ने शहर को साफ, स्वच्छ और सुंदर बनाने की मुहिम शुरू की है। इसके लिए निगम ग्रेटर के आयुक्त डॉ. गौरव सैनी और अन्य अधिकारियों ने सभी 150 वार्डों में सफाई व्यवस्था का औचक निरीक्षण किया। डॉ. गौरव सैनी ने सोमवार को विद्याधर नगर जोन के वार्ड नं. 31, 33, 34, 37 में सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गंदगी फैलाने वाले दोषियों से चालान वसूलने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहर को स्वच्छ रखना हमारी प्राथमिकता है।
तकनीक का उपयोग, प्रभावी मॉनिटरिंग, जन जागरूकता और जन भागीदारी से ही शहर को साफ और सुंदर बनाया जा सकता है। अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि सभी 150 वार्डों में 150 ओआईसी सुबह 7:30 बजे से 9 बजे तक सफाई व्यवस्था की जांच के लिए फील्ड में उतरें। सीएसआई, एसआई, सफाई कर्मचारी, जोन उपायुक्तों के साथ ही नवाचार के तहत सोमवार को वित्तीय सलाहकार, उप विधि परामर्शी, उप नगर नियोजक, रजिस्ट्रार, एसीपी, पीआरओ, जेईएन, एईएन, एक्सईएन, राजस्व अधिकारी, राजस्व निरीक्षक सहित 150 अधिकारी-कर्मचारी वार्डों की सफाई की प्रभावी मॉनिटरिंग के लिए फील्ड में उतरे।
इस दौरान अधिकारियों ने डोर टू डोर कचरा संग्रहण व्यवस्था के बारे में आमजन से फीडबैक लिया और सफाई के लिए लोगों को जागरूक किया। मौके पर कार्रवाई करते हुए सांगानेर के वार्ड 99 में गंदगी फैलाने वालों से पांच हजार रूपए कैरिंग चार्ज वसूल किया गया। महेश नगर के वार्ड 136 में सिंगल यूज़ प्लास्टिक का उपयोग करने वाले दोषियों पर 1700 रुपए का चालान किया गया।

