जयपुर में घरेलू गैस सिलेण्डरों की कालाबाजारी में 6 लोग गिरफ्तार

जयपुर। पुलिस आयुक्तालय के जिला दक्षिण में पुलिस और रसद विभाग की संयुक्त कार्रवाई में अलग-अलग थाना इलाकों से 6 लोगों को घरेलू सिलेण्डरों की कालाबाजारी करते गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 131 अवैध घरेलू सिलेण्डर, छह मोटर, 5 कांटा समेत अन्य रिफलिंग के उपकरण बरामद किए हैं। कार्रवाई-1 डीसीपी साउथ रजर्षि राज ने बताया कि पहली कार्रवाई में थाना सांगानेर सदर इलाके से एक आरोपी गिर्राज सिंघल गोविंदपुरा सांगानेर सदर को 54 सिलेण्डर और उपकरण समेत गिरफ्तार कर अनुसंधान शुरू कर दिया गया है।

कार्रवाई-2 दूसरी कार्रवाई में थाना श्याम नगर इलाके से दो आरोपियों योगेश कुमार गजसिंह पुरा और दिनेश प्रजापत गजसिंह पुरा को गिरफ्तार किया गया है। इनके कब्जे से 16 गैस सिलेण्डर और उपकरण बरामद किए गए हैं। कार्रवाई-3 तीसरी कार्रवाई पत्रकार कॉलोनी इलाके में हुई जिसमें दो आरोपियों महेन्द्र फतह सागर पिलवा फलोदी और प्रकाश मघवाल लोहावट फलौदी हाल मुहाना को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी के आठ सिलेण्डर समेत उपकरण बरामद किए गए हैं। कार्रवाई-4 चौथी कार्रवाई में पुलिस ने आरोपी अजयपाल फलौदी हाल रामपुरा फाटक को गिरफ्तार किया है।

आरोपी के कब्जे से रिफलिंग के उपकरण समेत 16 सिलेण्डर बरामद किए गए हैं। प्रकरण में अनुसंधान जारी है।

Share This Article
Exit mobile version