जयपुर। जयपुर पुलिस आयुक्तालय के जिला पूर्व और पश्चिम के तीन थाना इलाकों में अलग-अलग कार्रवाई कर पांच मादक तस्करों को गिरफ्तार किया गया है और उनके कब्जे से भारी मात्रा में अवैध मादक पदार्थ बरामद किया गया है। कार्रवाई 1 : करधनी थाना पुलिस ने रविवार को दो मादक तस्करों को 12 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपियों के खिलाफ करीब एक दर्जन से भी अधिक मामले दर्ज हैं।
डीसीपी वेस्ट हनुमान प्रसाद ने बताया कि आरोपी मोहम्मद शेयब उर्फ शोयब (25) झोटवाडा और जोएब खान (21) शान्तीनगर रोड झोटवाडा जयपुर को गिरफ्तार कर न्यायलय में पेश किया है। कार्रवाई 2 : जिला पश्चिम के थाना इलाका खोराबीसल में अवैध मादक पदार्थ 1.45 किलो गांजे के साथ आरोपी फरमान अली (27) लाइन पार्क फिरोजाबाद यूपी हाल किरादार झोटवाड़ा को गिरफ्तार किया गया है। कार्रवाई 3 : जिला पूर्व के थाना ट्रांसपोर्ट नगर पुलिस ने दो तस्करों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से मादक पदार्थ स्मैक समेत यातायात में प्रयुक्त वाहन को जब्त किया है।
डीसीपी संजीव नैन ने बताया कि आरोपी राहुल वर्मा (24) और साहिल (19) खानिया बंधा बस्ती गोनेर रोड ट्रांसपोर्ट नगर को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों के कब्जे से 36.95 ग्राम स्मैक समेत स्कूटी बरामद की गई है। प्रकरण में आरोपियों से पूछताछ जारी है।

