जयपुर में 9822 ई-रिक्शा की फिटनेस की अनिवार्यता

जयपुर। राजधानी की सड़कों पर चल रहे ई-रिक्शों की स्थिति चिंताजनक है। आरजे 14 ईपी सीरीज में कुल 9977 ई-रिक्शा रजिस्टर्ड हैं, जिनमें से 9822 ई-रिक्शा बिना फिटनेस के चल रहे हैं। इस गंभीर स्थिति को देखते हुए मंगलवार को आरटीओ प्रथम राजेन्द्र सिंह शेखावत के निर्देश पर सभी संचालकों को नोटिस जारी किया गया है। उन्हें 15 दिन की मोहलत दी गई है, जिसके भीतर फिटनेस प्रमाण पत्र बनवाना अनिवार्य होगा। यदि निर्धारित समयावधि में फिटनेस नहीं बनवाई गई तो संबंधित ई-रिक्शों की आरसी (रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट) निलंबित कर दी जाएगी।

इसके बाद इनका सड़क पर संचालन पूर्णतया प्रतिबंधित हो जाएगा। परिवहन विभाग का कहना है कि यह कदम सड़क सुरक्षा और यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए उठाया गया है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि नियमों की अनदेखी किसी भी हालत में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

Share This Article
Exit mobile version