जयपुर। पुष्य नक्षत्र पर खरीदारी का शुभ मुहूर्त पर बुधवार को जयपुर सर्राफा बाजार में चांदी दो हजार रुपए कम होकर 1,81,000 रुपए प्रति किलो रही। इसके विपरीत शुद्ध सोना 800 रुपए बढ़कर 1,30,800 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। जेवराती सोना 800 रुपए फिसलकर 1,22,000 रुपए प्रति दस ग्राम रहा। हाजिर बाजार में फेस्टिवल सीजन की खरीदारी चल रही है। जयपुर सर्राफा बाजार में अनुमानित भाव चांदी 1,81,000, शुद्ध सोना 1,30,800, जेवराती सोना 1,22,000, 18 कैरेट 1,02,000, 14 कैरेट 81,100।

