जयपुर में ज्वैलरी दुकान में रात को हुई बड़ी लूट

जयपुर। माणक चौक थाना क्षेत्र के हल्दियों का रास्ता स्थित सिद्धिविनायक कॉम्पलेक्स में एक ज्वैलर की दुकान श्री गजानंद ज्वैलर्स के करीब 10 छोटे और दो बड़े ताले तोड़कर तीन बदमाश 30 से 40 किलो चांदी चोरी कर ले गए। बदमाशों ने तीन गार्डों के साथ मारपीट की और एक गार्ड को बाथरूम में बंद कर दिया। पूरी वारदात करीब सवा घंटे में की गई। चोर कॉम्प्लेक्स के चारों तरफ लगी लोहे की जाली काटकर मंगलवार रात को घुसे थे। पुलिस सीसीटीवी के आधार पर आरोपियों और जेल में बंद बदमाशों के रिकॉर्ड खंगाल रही है।

पुलिस ने एफएसएल टीम की सहायता से साक्ष्य जुटाए हैं। वारदात सिद्धि विनायक कॉम्पलेक्स के जिस हिस्से में श्री गजानंद ज्वैलर्स की दुकान स्थित है, उसे सीतापुरा हाउस कहा जाता है जबकि इसके पीछे के हिस्से को सीतापुरा का नोहरा कहा जाता है। तीनों नकाबपोश बदमाश सीतापुरा के नोहरा का ताला तोड़कर फर्स्ट फ्लोर पर पहुंचे और वहां से सिद्धिविनायक कॉम्प्लेक्स की जाली काटकर अंदर कूद गए। सबसे पहले उन्होंने फर्स्ट फ्लोर पर बने कमरे में सो रहे सुरक्षा गार्ड मानसिंह को कमरे में बंद कर दिया।

इसके बाद चोर सीधे ग्राउंड फ्लोर पर पहुंचे और श्री गजानंद ज्वेलर्स का शटर तोड़ना शुरू कर दिया। 10 मिनट दुकान में रहे। सीसीटीवी के अनुसार नकाबपोश करीब सवा दो बजे बाइक से पहुंचे। 2.45 बजे वे जाली काटकर सिद्धि विनायक कॉम्प्लेक्स में कूद गए। ज्वेलरी दुकान पर करीब आठ से 10 ताले लगे थे, लेकिन चोरों ने 30 मिनट में ही सारे सुरक्षा के उपायों को तोड़ दिया। बदमाशों ने फर्श पर लगे ताले भी तोड़ दिए, जिससे फर्श उखड़ गया।

इसी दौरान गली में चौकीदारी कर रहा गार्ड नेपाल निवासी मदन ने शोर सुनकर मोबाइल की टॉर्च लेकर फर्स्ट फ्लोर पर पहुंचा तो बदमाशों ने उसे दबोचकर मारपीट की और बाथरूम में बंद कर दिया। मदन के सिर में भी चोट आई है। मदन की आवाज सुनकर कॉम्पलेक्स का अन्य गार्ड, गिरीराज प्रसाद भी नीचे आया, लेकिन चोरों ने उसे भी पीटकर बांध दिया। करीब एक घंटे बाद मदन ने बाथरूम की खिड़की से बाहर निकल कर अन्य साथियों को सूचना दी।

Share This Article
Exit mobile version