जयपुर पुलिस ने 25 हजार का ईनामी बदमाश गिरफ्तार किया

जयपुर। जिला जयपुर पश्चिम की डीएसटी टीम ने बड़ी सफलता हासिल करते हुए 25,000 रुपए के ईनामी और फरार अपराधी सुल्तान गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। आरोपी करीब 2 साल 10 माह से विजेंद्र गुलाबबाड़ी मर्डर केस में फरार चल रहा था। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम हनुमान प्रसाद (IPS) ने बताया कि अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक अपराध शाखा, जयपुर द्वारा सक्रिय बदमाशों की धरपकड़ हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम आलोक सिंगल के नेतृत्व और डीएसटी प्रभारी गणेश सैनी (पु.नि.) की टीम ने यह कार्रवाई की।

घटना का विवरण : 10 नवंबर 2022 को सत्येंद्र सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उसके भाई विजेंद्र सिंह गुलाबबाड़ी पर बोलेरो कैंपर और स्विफ्ट कार सवार बदमाशों ने हमला कर दिया। विजेंद्र को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इस मामले में पहले ही 16 आरोपी गिरफ्तार हो चुके थे, लेकिन सुल्तान गुर्जर लगातार पुलिस से बचता रहा। पुलिस की रणनीति : फरार सुल्तान गुर्जर लंबे समय से भेष बदलकर अलग-अलग स्थानों पर छिपता रहा।

हाल ही में सूचना मिली कि वह सेज थाना इलाके में छिपा हुआ है। इसके बाद टीम ने लगातार निगरानी और फील्डवर्क करते हुए उसे दबोच लिया। इनामी घोषणा : आरोपी सुल्तान गुर्जर की गिरफ्तारी पर पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम के आदेशानुसार 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। पुलिस का कहना है कि सुल्तान गुर्जर बेहद शातिर प्रवृत्ति का बदमाश है और उसकी गिरफ्तारी से विजेंद्र गुलाबबाड़ी हत्याकांड के मुकदमे की कार्रवाई और भी मजबूत होगी।

Share This Article
Exit mobile version