जयपुर पुलिस ने एक महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त करते हुए लंबे समय से फरार आरोपी को गिरफ्तार किया है, जिसने एक कारोबारी से झांसा देकर 47 लाख 50 हजार रुपए का माल हड़प लिया था। पुलिस की विशेष टीम ने आरोपी को कोलकाता से दबिश देकर पकड़ा और उसके पास से हड़पा गया माल भी बरामद किया। परिवादी किशन पडलिया ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि उनकी फर्म डी एन पोलीपेक प्लास्टिक स्ट्रेप बनाने और सप्लाई का कार्य करती है। लगभग तीन महीने पहले आरोपी ने खुद को सूर्यमोनी मिश्रा बताकर बड़ी सप्लाई का ऑर्डर दिया।
शुरुआत में विश्वास जीतने के लिए उसने 5 लाख का चेक और 4 ब्लैंक चेक दिए और कहा कि समय पर पूरा भुगतान किया जाएगा। इस विश्वास में आकर परिवादी ने पहले 25 लाख का माल भेजा, जिसमें से आरोपी ने केवल 8.50 लाख ही चुकाए। इसके बाद जून 2025 में आरोपी ने और 31 लाख का माल मंगवाया, लेकिन बाद में फोन उठाना बंद कर दिया और रकम हड़प ली। मामले में धोखाधड़ी का अभियोग दर्ज कर पुलिस ने विशेष टीम बनाई।
लगातार दबिश देने के बाद टीम ने मुख्य सरगना राहुल हरितवाल (35), निवासी विंध्याचल अपार्टमेंट, बागुहटी, उत्तर 24 परगना, कोलकाता को जयपुर से गिरफ्तार किया। पुलिस ने आरोपी के गोदाम से हड़पे गए माल की बरामदगी भी की है।