जयपुर में बारिश से जनजीवन प्रभावित, कई इलाके डूबे

जयपुर। प्रदेश में सितम्बर के महीने में भी मानसून की मेहरबानी लगातार बनी हुई है। इसके चलते कई इलाकों में भारी बारिश से हालात बिगड़े हुए हैं। राजधानी जयपुर और इससे सटे इलाकों में मूसलाधार बारिश हो रही है। आज बुधवार सुबह से ही जयपुर में जारी मूसलाधार बरसात ने राजधानी को जाम कर दिया। करीब दो घंटे की तेज बारिश से शहर के कई पॉश इलाके डूब गए। वहीं रुक रुक कर बारिश का दौर अभी भी जारी है। तेज हवा के साथ बरसते पानी के बीच कई इलाकों में बिजली भी गुल हो गई।

वहीं, बुधवार तड़के कोटा के दरा रेलवे स्टेशन के पास रेलवे ट्रैक पर लैंडस्लाइड हो गया। इस कारण कोटा-मुंबई ट्रैक पर 9 ट्रेनों को रोका गया है। वहीं, कोटा-झालावाड़ नेशनल हाईवे पर दरा नाल के पास पानी भर गया। यहां भी सुबह से ट्रैफिक प्रभावित है। दौसा में तेज बारिश के बीच पुलिस वैन ट्रक से भिड़ गई। हादसे में दो पुलिसवाले घायल हुए हैं। दौसा जिले के बांदीकुई और सीकर के फतेहपुर में सुबह हुई मूसलाधार बरसात के कारण कई क्षेत्रों में जनजीवन प्रभावित हुआ है।

जयपुर में भी बिगड़े हालात: राजधानी जयपुर में बुधवार सुबह से बरसात जारी है। करीब 2 घंटे की मूसलाधार बरसात ने एक बार फिर पिंकसिटी के अधिकतर हिस्सों को डुबो दिया। पुराने शहर के साथ शहर के कई पॉश इलाकों में दो फीट तक पानी भर गया। हवामहल, चांदी की टकसाल, सुभाष चौक सहित कई पुराने इलाकों में घरों में पानी घुस गया। सड़कों पर कार व मोटरबाइक डूबीं नजर आईं। सबसे बड़े हॉस्पिटल एसएमएस के भी कई हिस्सों में पानी भरने से मरीजों को परेशानी हुई।

इधर मालवीय नगर, टोंक रोड, नारायण सिंह सर्किल, सी स्कीम जैसे एरिया में भी लोग जलजमाव के कारण फंस गए। जवाहर नगर, राजा पार्क सहित कई एरिया तेज बारिश के कारण बिजली गुल हो गई। 7 सितंबर तक जारी रहेगा बारिश का दौर: मौसम केंद्र जयपुर के निदेशक राधेश्याम शर्मा ने बताया- मानसून ट्रफ वर्तमान में बीकानेर, जयपुर, दतिया, सीधी, पुरी होते हुए बंगाल की खाड़ी तक जा रही है। एक अन्य ट्रफ पंजाब, हरियाणा, नॉर्थ-ईस्ट राजस्थान होते हुए गुजर रही है।

एक लो-प्रेशर सिस्टम मंगलवार को बंगाल की खाड़ी के ऊपर बना है, जिसके कारण राजस्थान में 7 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।

Share This Article
Exit mobile version