जयपुर। प्रताप नगर थाना पुलिस ने फरार चल रहे शातिर नकबजन मदन बावरिया, जो नरैना जयपुर ग्रामीण का निवासी है और हाल कच्ची बस्ती रावण मैदान के पास चाकसू में रहता है, को गिरफ्तार किया। आरोपी के पास से सोने की 2 चूड़ियां बरामद की गई हैं। इस मामले में पहले ही हिस्ट्रीशीटर दीपक बावरिया सहित अन्य 5 अपराधियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनके कब्जे से 15 लाख रुपए का माल बरामद किया गया था।
पुलिस उपायुक्त पूर्व संजीव नैन ने बताया कि परिवादी अक्षय कुमार गुप्ता ने रिपोर्ट दी थी कि 30 जून की रात को चोर ने उसके मकान के घर की जाली का ताला तोड़कर 25-30 तोले सोने के जेवर चुरा लिए। इस रिपोर्ट के आधार पर टीम ने जांच कर मदन बावरिया को गिरफ्तार किया।

