जयपुर। जयपुर यातायात पुलिस ने विशेष अभियान के तहत रविवार को शहर में चल रही सवारी गाड़ियों के पीछे लगे जुगाड़ पायदान को हटाने की कार्रवाई की। इसमें भारी संख्या में ऑटो रिक्शा, फोर्स गाड़ी, मैजिक समेत बॉलेरों गाड़ियों के पायदानों पर ग्राइंडर चलाया गया। हटाए गए पायदानों पर सवारियां लटककर यात्रा करती हैं, जिससे दुर्घटना के आसार बढ़ते हैं। यातायात पुलिस के अनुसार यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। क्षेत्र में चल रहे वाहनों में जुगाड़ वाले सामान जो किसी के जीवन को खतरे में डाल सकते हैं, बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
उन पर प्रभावी कार्रवाई की जाएगी।

