आयुक्त ने सिगरेट पीते हुए शहरवासियों की समस्याएं सुनीं। कैमरा देखा तो उन्होंने हाथ छिपा लिया। कलेक्टर ने कहा कि वीडियो की जांच कर कार्रवाई की जाएगी। जालोर (उजीर सिलावट)। नगर परिषद परिसर में एक चौंकाने वाला वीडियो सामने आया है, जिसमें नगर परिषद आयुक्त दिलीप माथुर शिकायत लेकर पहुंचे शहरवासियों की समस्याएं सुनते हुए सिगरेट पीते नजर आ रहे हैं। वीडियो वायरल होने के बाद प्रशासन में हड़कंप मच गया है। जिला कलेक्टर डॉ. प्रदीप गवांडे ने मामले की जांच के बाद कार्रवाई करने की बात कही है।
वीडियो सोमवार को सामने आया, जो 1 अक्टूबर का बताया जा रहा है। उस दिन भारी बारिश के बाद गलियों में भरे पानी की समस्या को लेकर शहरवासी नगर परिषद पहुंचे थे। लोग पहले जिला कलेक्टर को ज्ञापन देने गए और उसके बाद नगर परिषद पहुंचे, जहां आयुक्त दिलीप माथुर से समाधान की मांग की गई। प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, जब शहरवासी अपनी समस्याएं बता रहे थे, तब आयुक्त माथुर सिगरेट का कश लेते हुए खड़े थे।
जैसे ही उन्हें अहसास हुआ कि कोई उनका वीडियो बना रहा है, उन्होंने सिगरेट वाला हाथ पीछे कर लिया और लोगों की बात सुनने लगे। इस दौरान शहरवासियों ने उनसे जल्द समाधान की मांग की। शहरवासियों ने चेतावनी दी कि अगर कल तक जलभराव की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो वे शहर के मुख्य रास्तों को जाम कर देंगे। इस पर आयुक्त ने भरोसा दिलाया कि अगले ही दिन से सड़कों की मरम्मत और सफाई का कार्य शुरू कर दिया जाएगा। वीडियो सामने आने के बाद जब इस बारे में जिला कलेक्टर डॉ.
प्रदीप गवांडे से पूछा गया, तो उन्होंने कहा— “मामले की जानकारी मुझे आज ही मिली है। वीडियो की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।” पिछले सप्ताह जालोर में हुई भारी बारिश के बाद कई इलाकों में पानी जमा हो गया था। गलियों और सड़कों पर जलभराव से लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। इसी समस्या को लेकर शहरवासी सामूहिक रूप से ज्ञापन देने पहुंचे थे। वीडियो के सामने आने के बाद अब नगर परिषद प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठ रहे हैं। शहरवासी अब जिला प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।