जवाई बांध के जल बंटवारे का निर्णय, सिंचाई और पेयजल के लिए आरक्षित

Kheem Singh Bhati

जवाई बांध के जल वितरण को लेकर शनिवार शाम को डाग बंगले में हुई महत्वपूर्ण बैठक में इस वर्ष सिंचाई के लिए 4900 एमसीएफटी और पेयजल के लिए 2949 एमसीएफटी पानी आरक्षित करने का निर्णय लिया गया। बैठक की अध्यक्षता संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह ने की। सभी जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की सहमति से यह निर्णय पारित किया गया। इस बार जवाई बांध से सिंचाई के लिए आरक्षित जल मात्रा पिछले वर्ष की तुलना में 500 एमसीएफटी अधिक रखी गई है। वहीं पेयजल के लिए भी 236 एमसीएफटी पानी अतिरिक्त मिला है।

पेयजल कोटे में से अक्टूबर के शुरुआती चार दिनों में ही 32 एमसीएफटी पानी उपयोग हो चुका है। यह जल भंडार पाली और जालोर जिले के 57 गांवों की लगभग 38 हजार 671 हेक्टेयर भूमि में चारों पाणों के लिए पर्याप्त माना जा रहा है। बैठक में जवाई के साथ-साथ सेई, कालीबोर, सिंदरू, तखतगढ़, बलवना, गलदेरा और दुजाना बांधों को मिलाकर कुल 7817 एमसीएफटी पानी आरक्षित किया गया। जबकि जल संसाधन विभाग को सिंचाई के लिए 5229 एमसीएफटी और पेयजल के लिए 3392 एमसीएफटी पानी की मांग प्राप्त हुई थी।

जवाई बांध का पानी अब केवल पाली और जालोर ही नहीं, बल्कि सिरोही और ब्यावर के कई गांवों की प्यास भी बुझा रहा है। बीते चार वर्षों में पेयजल आबंटन में लगातार वृद्धि हुई है — 2022 में 2680 एमसीएफटी से बढ़कर अब 2949 एमसीएफटी तक पहुंच गया है। वहीं इसी अवधि में उद्योगों की जल खपत में 22% की वृद्धि दर्ज की गई है। पाली की टेक्सटाइल और डाइंग यूनिट्स प्रतिदिन लगभग 10 से 12 एमसीएफटी पानी की खपत करती हैं, जो पूरे शहर की पेयजल खपत के बराबर है।

विशेषज्ञों का कहना है कि यदि यही प्रवृत्ति जारी रही तो आने वाले दो वर्षों में पाली शहर को अतिरिक्त जल स्रोतों की आवश्यकता होगी। बैठक में जालोर-सिरोही सांसद लुबाराम चौधरी, केबिनेट मंत्री जोराराम कुमावत, पाली जिला कलेक्टर लक्ष्मी नारायण मंत्री, आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित, पाली पुलिस अधीक्षक आदर्श सिद्धू, जालोर कलेक्टर डॉ. प्रदीप के.

गावंडे, जालोर एसपी शैलेंद्रसिंह इंदोलिया, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक चैन सिंह, सीओ सुमेरपुर जितेंद्र सिंह राठौड़, सुमेरपुर थाना अधिकारी रविंद्र सिंह, सदर थाना अधिकारी भगाराम मीणा, सुमेरपुर-आहोर किसान संघर्ष समिति अध्यक्ष जयेंद्र सिंह गलथनी, डेयरी अध्यक्ष प्रताप सिंह बिटिया, किसान नेता प्रेमाराम देवासी, रघुवीर सिंह सहित संगम अध्यक्ष एवं कई जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।

Share This Article
kheem singh Bhati is a author of niharika times web portal, join me on facebook - https://www.facebook.com/ksbmr