जयपुर। जेडीए ने विभिन्न इलाकों में सरकारी भूमियों पर किए गए अतिक्रमणों को ध्वस्त किया। इसके साथ ही करीब 25 साल पूर्व मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत बनाई गई 45 जर्जर कियोस्कों को भी ध्वस्त किया। कार्रवाई को लेकर उप महानिरीक्षक पुलिस राहुल कोटोकी ने बताया कि जोन 2 स्थित आखेड़ा डूंगर के पास ग्राम बिशनगढ़ में सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर व्यवसायिक प्रयोजनार्थ बनी दो दुकानों, टीनशेड, बाउण्ड्रीवाल व इसी के पास बनी एक दुकान, लोहे, लकडी की दो थडियां, टीनशेडनुमा अवैध निर्माण कर सपना रेस्टोरेन्ट सरकारी भूमि से अतिक्रमण मुक्त करवाया।
इसी प्रकार जोन 14 स्थित वाटिका से आगे ग्राम सूरजपुरा में ग्राम फतेहपुरा से सवाई जयसिंहपुरा के बीच में सरकारी आम रास्ते पर किए गए अतिक्रमणों को ध्वस्त किया। उन्होंने बताया कि जोन 4 स्थित जैम विहार सांगानेर में करीब 400 वर्गगज सरकारी भूमि पर किए गए अतिक्रमणों को भी ध्वस्त किया।
इसी प्रकार जोन 5 में अवस्थित महारानी फार्म में सरकारी भूमि पर बने पुराने अत्यधिक जर्जर हो रहे 16 अनुपयोगी कियोस्कों, त्रिवेणी नगर में 22, टीएन मिश्रा मार्ग पर 5 एवं महेश नगर, रिद्धी सिद्धी से मानसरोवर जाने वाले रास्ते पर पुलिया के दांयी तरफ एक-एक कियोस्क सहित कुल 45 अनुपयोगी कियोस्कों को ध्वस्त किया गया।

